मंगलवार, 4 अक्तूबर 2016

सात दशक बाद भी मुस्लिम दलित से बदतर, तो जिम्मेदार कौन मुस्लिम राजनेता : मो. तारिक

सात दशक बाद भी मुस्लिम दलित से बदतर, तो जिम्मेदार कौन मुस्लिम राजनेता : मो. तारिक
        भोपाल ! प्रधानमंत्री बनने के लिए 20 लाख का चेक देने का वादा कर रहे हैं,राजनेता झूठ बोले जनता समझती है लेकिन कोई मुस्लिम नेता झूठ बोले तो उसे अल्लाह का खौफ नहीं यह मतदाताओं को समझ लेना चाहिए व खासतौर पर अल्पसंख्यक समुदाय मतदाताओं को जिनके बल पर वह राजनेता बने !
          हमारा देश भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश में दलित पिछड़े और अल्पसंख्यकों का हितेषी बनकर जात पात राजनीति करने पर उत्तर प्रदेश के दलित व पिछड़े समाज के मुख्यमंत्री चौधरी चरण सिंह 1967, हेमवती नंदन बहुगुणा 1973, रामनरेश यादव 1977, मुलायम सिंह यादव 1989, मुलायम सिंह यादव 1993, मायावती 1995, मायावती 1997, मायावती 2002, मुलायम सिंह यादव 2003, मायावती 2007, अखिलेश यादव 2012 !
          उत्तर प्रदेश में पिछला विधानसभा चुनाव-2012 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने अपना लोक-लुभावना घोषणा-पत्र जारी किया था इस फोटो में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने जारी घोषणा पत्र को पढ़कर सुनाया था ! जिसमें आगे कहा गया था कि सपा प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है यही वजह है कि अल्पसंख्यक आरक्षण के मुद्दे को पार्टी ने घोषणा पत्र में प्रमुखता से लिया है तथा पिछड़े मुस्लिम इलाकों में विद्यालयों की स्थापना की जाएगी इस मौके पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अखिलेश यादव महामंत्री आजम खान वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव सहित कई बड़े नेता मौजूद थे !
          उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2017 करीब है और अभी कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की बौखलाहट बयां कर रही थी कि उन्होंने अपने पुराने घोषणापत्र को ही भूल गए और उन्होंने कह दिया कि समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों से कोई आरक्षण का वादा नहीं किया !
          समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 को ध्यान में रखते हुए 2012 के चुनाव में 20% हिस्सेदारी वाले वादे पर उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के लिए आरक्षण का पुनः दाव खेल 13.5% आरक्षण की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार जल्द ही संविधान का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने वाली है ज्ञातत्व रहे सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ व अन्य राज्यों की हाईकोर्ट पहले ही स्पष्ट कर चुकि है कि 50% से अधिक आरक्षण नहीं दिया जाएगा !
          अब एक और नया पैंतरा : और अब समाज वादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान एक नया मुद्दा लेकर आ गए हैं कि अब मुझे प्रधानमंत्री बना दो चुनाव जीतने के 6 माह के भीतर दूंगा 20 लाख के चेक दूंगा ! जनाब आजम खान साहब अपने देश की जनता को कब तक मुर्ख बनाएंगे आप लोग और यह चाचा नेहरु और जिन्ना की बगिया नहीं है, आप जब चाहे वहां से गाजर-मूली उखाड़ लेंगे !

मिटा दे अपनी हस्ती को अगर कुछ मर्तबा चाहिए,
के दाना ख़ाक में मिलकर गुल-ए-गुलज़ार बनता हैं।
मुक़द्दर जिनके ऊँचें और आला-बख्त होते हैं,

ज़िन्दगी में उन्हीं के इम्तिहान भी सख्त होतें हैं।
वक्त अभी हाथ हमारे, धन-दौलत, ओहदे नहीं,
कुछ अच्छा जिससे सदियों तक नाम रहें तुम्हारा।
                         "अब तो वैचारिक द्वंद हैं "
                     @मो. तारिक (स्वतंत्र लेखक)